वायरलेस माइक्रोफोन


ग्रेनेरो डुअल चैनल वायरलेस माइक्रोफोन लाइव टेस्टिंग

आज आपलोग "ग्रेनारो वायरलेस माइक्रोफोन" के बारे में लाइव टेस्टिंग देखकर जान पाएंगे की Grenaro Wireless Microphone बनाने वाली कंपनी के दावे सच है या झूठ!

निचे दिखाए गए यूट्यूब वीडियो को पूरा देखकर या फिर ब्लॉग को पूरा पढ़कर पूरी जानकारी संग्रह करें।



    अगर आप भी एक यूटूबर, ब्लॉगर, वीडियो क्रिएटर, व्लॉग क्रिएटर या फिर सोशल साइट्स पर यूट्यूब के शॉर्ट्स, फेसबुक या इंस्टाग्राम के रील्स आदि बनाने में से किसी भी कार्य को करते है या करने के इच्छुक है तो फिर इस ब्लॉग में दी गई जानकारी आपके बहुत काम की हो सकती है। 
यूट्यूब स्टूडियो के बाहर आउटडोर में मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते समय आवाज़ की क़्वालिटी बहुत बड़ी समस्या होती है। जिसके समाधान के लिए Grenaro कंपनी ने वायरलेस माइक्रोफोन को लॉन्च किया है। बाज़ार में इसके कई वैरियंट उपलब्ध हैं, जैसे की - एंड्राइड वैरियंट एवं यूनिवर्सल वैरियंट। दोनों में ही सिंगल ट्रांसमीटर एवं डूअल ट्रांसमीटर चुनने का ऑप्शन उपलब्ध है।

  • एंड्राइड वैरियंट : इसे खासकर एंड्राइड मोबाइल के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो की टाइप "C" वाला USB पोर्ट में सपोर्ट करता है।
  • यूनिवर्सल वैरियंट : इस वैरियंट की ख़ासियत है की ये एंड्राइड एवं आई-फोन दोनों तरह के मोबाइल को सपोर्ट करता है, परन्तु  टाइप "C" वाला USB पोर्ट का होना इसमें भी जरुरी है।

    GRENARO वायरलेस माइक्रोफोन बनाने वाली कंपनी का दावा है की उसके द्वारा बनाये गए इस प्रोडक्ट की ऑडियो कैचिंग रेंज 65 फुट है। जो की लगभग 20 मीटर के करीब होता है। इसके अलावे और भी कई अमेजिंग फंक्शन्स इसमें इनबिल्ट दिए गए है। जैसे की - Three Levels Audio Noise Cancellation और Reverb Audio Function.

नॉइज़ कैंसेलशन

  • फर्स्ट लेवल : इसमें ON - OFF बटन को 1 बार पुश करना पड़ता है, ट्रांसमीटर का LED 1 बार ब्लिंक करता है और ट्रांसमीटर का ऑडियो फर्स्ट लेवल के नॉइज़ कैंसेलशन में कन्वर्ट हो जाता है। 
  • सेकंड लेवल : इसमें ट्रांसमीटर का ऑडियो फर्स्ट लेवल के नॉइज़ कैंसेलशन में रहते ही ON - OFF बटन को पुनः 1 बार पुश करना पड़ता है, जिससे ट्रांसमीटर का LED 2  बार ब्लिंक करता है और ट्रांसमीटर का ऑडियो सेकंड लेवल के नॉइज़ कैंसेलशन में कन्वर्ट हो जाता है।
  • थर्ड लेवल :इसमें ट्रांसमीटर का ऑडियो सेकंड लेवल के नॉइज़ कैंसेलशन में रहते ही ON - OFF बटन को पुनः 1 बार पुश करना पड़ता है, जिससे ट्रांसमीटर का LED 3  बार ब्लिंक करता है और ट्रांसमीटर का ऑडियो थर्ड लेवल के नॉइज़ कैंसेलशन में कन्वर्ट हो जाता है। 

रिवर्ब फंक्शन 

  • रिवर्ब ऑडियो फंक्शन : इसमें ON - OFF बटन को लगातार 3 बार पुश करना पड़ता है। और ट्रांसमीटर का ऑडियो पूरी तरह से रिवर्ब ऑडियो में कन्वर्ट हो जाता है। 

    आप सब की सुविधा एवं सहूलियत के लिए Universal / Android  Wireless Microphone बनाने वाली कंपनी GRENARO के दावों को LIVE Testing के माध्यम से परखना जरुरी लग रहा था। उसी क्रम में आज GRENARO Universal Wireless Microphone का लाइव टेस्टिंग करते हुए वीडियो रिव्यु करके यूट्यूब पर अपलोड किया गया जिसमे विस्तार पूर्वक इसके सभी पहलुओं को बताया गया है। उस यूट्यूब वीडियो को आपलोग इसी ब्लॉग के लेख में दिए लिंक से भी देख सकते हैं। 

    साथियों ! इस ब्लॉग के लेख या फिर यूट्यूब वीडियो जो भी अच्छी लगी हो, हमें कमेंट, लाइक, शेयर एवं सब्सक्राइब के मध्यम से जरूर बताएं और टेक सम्बंधित नई जानकारी के लिए Your Tech Points से जुड़े रहे एवं हम्हें नई जानकारी शेयर करने हेतु प्रोत्साहित करते रहें। 

    मिलते है, अगली बार फिर से किसी नई टेक रिव्यु के ब्लॉग एवं यूट्यूब वीडियो के साथ, तब-तक नई खोज के लिए निकलते हैं। धन्यवाद!

लोकप्रिय पोस्ट

फ्री में अपना ब्लॉग बनाएं

ग्राफिक पेन टेबलेट