फ्री में अपना ब्लॉग बनाएं
ब्लॉग में वेब कहानियां जोड़कर बंपर ऑनलाइन कमाएं
हर कोई चाहता है की जल्दी और आसानी से अमीर कैसे बनूं? किसी भी तरीकों से आसानी से बहुत सारा रुपया कैसे संग्रह कर लूँ? इसी क्रम में कोई लाटरी या जैकपोट खरीद कर अपनी किस्मत आजमाता है तो कोई गैर-कानूनी तरीके अपना कर अमीर बनने के शॉर्टकट रास्ता अपनाता है।
याद रखे की अमीर बनने के लिए जितने भी शॉर्टकट होते हैं, लगभग सभी या तो बहुत ही जोखिम भरा होता है या फिर गैर कानूनी होता है। इसके साथ ही मन में एक डर हमेशा बना रहता है की तुक्का सटीक नहीं लगा तो कभी भी पकड़े जा सकते हैं या फिर घाटा उठाना पर सकता है।
ऐसे में "yourtechpoints.com" आपके लिए एक ऐसा सही तरीका ढूंढ कर लाया है जो की आसान होने के साथ जेनुइन एवं लीगल है। और जिस से असीमित कमाई के साथ लम्बे समय तक इनकम होते रहते हैं।
ब्लॉगिंग
जी हाँ ! ब्लॉगिंग। वो भी नए फीचर का साथ ब्लॉगिंग से कमाई करने का आसान रास्ता। अगर आपको थोड़ी भी इंटरनेट, मोबाइल या कंप्यूटर के बारे में जानकारी है तो फिर आप ब्लॉगिंग का नाम जरूर सुने होंगें। अगर नहीं भी सुने होंगे तो आज मैं आपको क्रमबद्ध हिस्सों में ब्लॉगिंग करना सिखाऊंगा।
ब्लॉगिंग के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं , जिसमे गूगल के तरफ से ब्लॉगिंग के लिए फ्री में "Blogger " वेबसाइट है, जिसे गूगल ही फ्री में होस्ट भी करता है। जिस पर आप फ्री में अपना ब्लॉग लिखकर उसमे एड्स लगा कर पब्लिश करके रुपया कमा सकते हैं।
इसके अलावे, अनेकों ऐसे वेबसाइट हैं जो ब्लॉगिंग करने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है। उसी में से ब्लॉग राइटर के द्वारा एक पॉपुलर ब्लॉगिंग वेबसाइट है "WordPress" जो की मुफ्त नहीं है एवं इस पर ब्लॉगिंग करने के लिए डोमेन नाम एवं वेबसाइट होस्टिंग खरीदने पड़ते हैं। जिसके बारे में आगे विस्तार से बताऊंगा।
फ्रेंड्स !
शुरू करने के पहले अच्छी तरह से समझ ले की अगर आपके पास निम्नलिखित पांच पावर है तभी आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र से आसानी से पैसा बना सकते हैं- मोबाइल / लैपटॉप या कंप्यूटर 📱 💻
- इंटरनेट 🌐
- हिंदी / इंग्लिश लिखने-पढ़ने की क्षमता 📚
- धैर्य एवं मेहनत 😟
- अपना या किसी विश्वशनीय का गूगल एडसेंस अकाउंट या किसी कोड़-बैंकिंग बैंक का अकाउंट 🏦
सबसे पहले गूगल का मुफ्त ब्लॉगिंग वेबसाइट "ब्लॉगर" के बारे में जानते हैं। एवं रुपया कमाने के आसान विधि सीखते हैं। और क्रमशः ब्लॉगिंग से रुपया कमाना सीखते हैं :
- सबसे पहले गूगल पर एक जीमेल अकाउंट बनाना होता है। अगर आपका पहले से कोई जीमेल अकाउंट है तो आप उस से भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते है। और नहीं है तो एक जीमेल अकाउंट बना लें।
- इसके बाद, किसी ब्राउज़र में https://www.blogger.com टाइप करना होता है, तब ब्लॉगर का वेबसाइट खुल जाएगा।
- फिर, अपने जीमेल से ब्लॉगर वेबसाइट में लॉगिन कर लें।
- फिर, अपना प्रोफाइल ब्लॉगर पर अच्छी तरह से पढ़ते हुए सेट करके सेव कर लें और नेक्स्ट पर क्लीक कर दे।
- उसके बाद, आपके सामने ब्लॉगर का मुख्य विज़ार्ड वाला पेज खुल जाएगा।
- फिर, इस पेज के बाएं ऊपरी ओर आपके ब्लॉग का नाम अपने अनुसार हिंदी या अंग्रेजी में लिख लें।
- अब आप ब्लॉग लेखन के फाइनल स्टेप से सिर्फ एक कदम पीछे हैं।
- ठीक ब्लॉग नाम के निचे ही प्लस के चिन्ह के साथ ऐसे (+ New Post ) लिखा होगा, जिसे क्लिक करते हुए आगे बढ़े।
- अब आप ब्लॉगर के ब्लॉग लेखन पेज पर आ चुके हैं।
- अब आप अपना ब्लॉग लिख सकते हैं।
फ्रेंड्स ! अभी तक आप ब्लॉग लिखने के मुफ्त वेबसाइट ब्लॉगर के मुख्य पेज तक पहुंच चुके हैं। आप सोच रहे होंगे की अब क्या किया जाये ? तो घबराये नहीं इसी तरह क्रमशः आगे भी आपकी मदद करता रहूँगा, जब तक आप खुद से अपना ब्लॉग लिखना नहीं सीख लेते हैं।
- अब, सबसे ऊपर अपने ब्लॉग का Title लिखे, उसके बाद उसी के निचे दिए गए टूल्स की मदद से पेज पर ब्लॉग लिखना प्रारंभ करें।
- याद रखे! ब्लॉग लेखन के भी कुछ Thumb Rule हैं, आपको भी उसी Thumb Rule के अनुसार ही अपना ब्लॉग लिखना होगा तभी आपके ब्लॉग SEO फ्रेंडली होगा और आपका ब्लॉग का Search Engine Optimization स्कोर अच्छा होगा।
- अभी आपने Thumb Rule और SEO ये दो शब्द सुना, इसके बारे में भी आपको समझना जरुरी है।
Thumb Rule : कुछ काम के लिए एक तय नियम बने होते हैं, उसी को Thumb Rule कहतें हैं।
जैसे : भारत में रोड पर कोई वाहन चलाता है तो उसे बाएं साइड ही चलाना होगा।